देहरादून। संवाददाता। टिहरी जिले की घनसाली तहसील के सीमांत गांव गंगी में उत्पीड़न की शिकायत करने वाले दलित परिवारों ने सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दलितों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
सोमवार को उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच के बैनर तले अनूसूचित जाति से जुड़े दर्जनों लोग धरना स्थल पर एकत्रित हुए। यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि गंगी गांव में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के राकेश पर इस लिए हमला किया क्योंकि उसे जबरन एक शादी समारोह में ढोल बजाने को कहा जा रहा था।
कुंवर ने मांग करते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती वह परेड ग्राउंड धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के अलावा संरक्षण मंच के हाजी सलीम, संदीप पॉल, अमर सिंह कश्यप, विजय पाल तगानी, अरविंद शर्मा, राजेश कुमार, एसबी शाही मौजूद रहे।