देहरादून। संवाददाता। नंदा की चैकी के पास पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक चलती कार में आग लग गई। शुक्र रहा कि कार में बैठे लोग समय रहते कार से बाहर निकल आए, नहीं हो बड़ा हादसा हो सकता था। परिवार दून से विकासनगर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।जानकारी के मुताबिक के शव कुमार पचैरी निवासी डांडा मोहल्ला अपनी फिएट कार से दून से विकासनगर परिवार सहित शादी समारोह में जा रहे थे। नंदा की चैकी से कुछ आगे पेट्रोल पंप के नजदीक अचानक पीछे से उनकी कार के धुआं उठने लगा।
धुआं देख कार में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्होंने कार सड़क किनारे लगाई और नीचे उतर गए। जैसे ही वह नीचे उतरे, आगे तेजी से कार में फैल गई और देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई। जलती हुई कार देख आसपास से गुजर रहे लोग भी वहां एकत्रित हो गए। जिससे हाईवे पर जाम लग गया।इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता, कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई। कार स्वामी ने इसकी सूचना झाझरा पुलिस चैकी में दी है। पुलिस के मुताबिक कार में कुल परिवार के चार लोग थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। जबकि, कार पूरी तरह जल चुकी है।