देहरादून। संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि हाफ मैराथन के लिए 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। 7 और 21 किमी की दौड़ में सफल प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये के ईनाम वितरित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि दौड़ में 123 स्कूलों के साढ़े चार हजार बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडीजी अशोक कुमार ने हाफ मैराथन की तैयारी को लेकर जानकारी दी। कहा कि अब तक मैराथन में 26 राज्यों के लगभग 20 हजार लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया गया है। 21 किमी के लिए 5064 व सात किमी में 10225 ने पंजीकरण कराया है। इसमें 25 सौ महिलाएं भी शामिल हैं। इस बार हॉफ मैराथन में 11 विदेशी एथलीटों ने भी पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 16 दिसंबर तक बिब नम्बर आंवटित कर दिए जायेंगे। मैराथन का शुभारंभ डीजीपी अनिल रतूड़ी करेंगे।
वहीं, मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में नेहा खंखरियाल व वूमनिया बैंड की सांस्कृतिक प्रस्तुति आर्कषण का केंद्र रहेगी। इस मौके पर डीआइजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल आदि मौजूद रहे।
मैराथन का रूट
21 किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ईसी रोड, राजपुर रोड कैनाल रोड, काठ बंगला होते हुए वापस इसी रूट से पुलिस लाइन पहुंचेगी। वहीं, सात किमी दौड़ पुलिस लाइन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर ईसी रोड, सर्वे चैक होते हुए वापस आयोजन स्थल पर समाप्त होगी।
मैराथन का कार्यक्रम
6ः30 बजे तक पहुंचेंगे प्रतिभागी
6ः45 बजे प्रतिभागियों की ब्रीफिंग
7ः00 बजे मैराथन का फ्लैगऑफ
8ः30 बजे सीएम के हाथों सम्मान
सम्मान और ईनाम
ओपन वर्ग
7 किमी 21 किमी
प्रथम 50 हजार 1 लाख
द्वितीय 20 हजार 50 हजार
तृतीय 15 हजार 25 हजार
चतुर्थ 10 हजार 15 हजार
पंचम 5 हजार 10 हजार
इसके अलावा 18 साल से कम और 45 साल तक के प्रतिभागियों को भी 25 हजार से पांच हजार तक के 11 पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।
यहां करें संपर्क
0135-2717356
7906875494
8057177592
8445763645
टोल फ्री-18001804111
कंट्रोल रूम 100