हरिद्वार। बाहर से आए प्रवासियों को मुफ्त राशन देने के लिए अभी तक महज 93 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिसके पास राशनकार्ड नहीं है वह राशन के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर पर अपना नाम दर्ज करा सकता है।
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को जिले में 2533 प्रवासियों के नाम की सूची मिली। लेकिन, जब सूची की जांच पड़ताल की गई तो इसमें से महज 93 लोग ही ऐसे पाए गए जो वास्तव में योजना के हकदार हैं। इनमें से लालढांग क्षेत्र के आठ प्रवासियों को मंगलवार को मुफ्त राशन उपलब्ध भी करा दिया गया। शेष प्रवासियों को भी इसी सप्ताह मुफ्त राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन से प्रवासियों की जो सूची मिली उसमें 2440 लोग ऐसे हैं जिनके नाम राशनकार्ड में पहले से ही दर्ज हैं। इसलिए महज 93 लोग ही योजना के पात्र पाए गए हैं। फिर भी जिन प्रवासियों के पास राशन कार्ड नहीं है वह विभाग के हेल्पलाइन नंबर 01334-255125 पर अपना नाम, आधार कार्ड संख्या व मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं। इनकी जांच पड़ताल करने के बाद इन्हें भी राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।