उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष होंगे मेजर जनरल आनंद सिंह रावत

0
204

मौजूदा अध्यक्ष डॉ एनएस बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद उक्त पद रिक्त हो रहा है। आयोग में ही पहले सदस्य रह चुके डॉ एनएस बिष्ट ने तकरीबन सालभर पहले अध्यक्ष पदभार संभाला था। 62 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वह एक जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 

देहरादून : सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के नए अध्यक्ष के रूप में वाइएसएम, एसएम व वीएसएम मेजर जनरल आनंद सिंह रावत की नियुक्ति की है। आयोग के अध्यक्ष डॉ एनएस बिष्ट एक जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मेजर जनरल आनंद सिंह रावत सिनौला, देहरादून के निवासी हैं। वह वर्तमान में मध्यप्रदेश के महू स्थित द इन्फेन्ट्री स्कूल के डिप्टी कमांडेंट व चीफ इंस्ट्रक्टर हैं। राज्य लोक सेवा आयोग के मौजूदा अध्यक्ष डॉ एनएस बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद उक्त पद रिक्त हो रहा है। आयोग में ही पहले सदस्य रह चुके डॉ एनएस बिष्ट ने तकरीबन सालभर पहले अध्यक्ष पदभार संभाला था। 62 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वह एक जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

डॉ बिष्ट के सेवानिवृत्त होने से चंद दिनों पहले सरकार ने इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति कर दी। मेजर जनरल आनंद सिंह रावत सेना से सेवानिवृत्ति के बाद उक्त पदभार ग्रहण करेंगे। आयोग अध्यक्ष के पद का कार्यकाल छह वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु है। इस प्रावधान के अनुसार 58 वर्षीय आनंद रावत तकरीबन चार साल तक यानी वर्ष 2021 तक यह पद संभालेंगे। राज्यपाल ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में कार्मिक प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY