सीएम ने ली परेड की सलामी, कहा- पाठ्य पुस्तकों में शामिल होगा आंदोलन का इतिहास

0
114

 

देहरादून : राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए दून तैयार दिखा। विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय व तमाम शासकीय कार्यालयों को प्रकाशमय किया गया है। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी उत्‍तराखंडवासियों को राज्‍य स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएंं दी है। जिस पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उनका आभार व्‍यक्‍त किया है।

पाठ्य पुस्तकों में शामिल होगा उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास
इस क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और यहं पर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड में जल्द 19000 पदों पर भर्ती होगी।

पुलिस की रैतिक परेड सुबह 9.35 से शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह भी पुलिस लाइन पहुंचे। राज्यपाल गुरमीत सिंह, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी परेड का निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने इन पुलिस अधिकारियों को किया पदक से अलंकृत

  • पीवीके प्रसाद एडीजी
  • ददनपाल 40वीं बटालियन पीएसी
  • करन सिंह नगन्याल, डीआईजी गढ़वाल रेंज
  • दिलीप सिंह कुंवर एसएसपी देहरादून
  • सुखबीर सिंह , सेनानायक पीएसी
  • मुकेश कुमार, एसपी
  • धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी विसिलेंस
  • दिनेश चंद्र जोशी, एसपी दूरसंचार पीएचक्यू
  • दया किशन एफएसओ
  • कुंवर सिंह, लीडिंग फायरमैन

LEAVE A REPLY