AIIMS और ICMR ने प्लाज्मा थेरेपी को कोविड 19 के इलाज से हटा दिया है ,इलाज में कारगर नही

0
166

अभी तक कोविड-19 से जंग लड़ रहे मरीजों के लिए जहां उनके परिवार के लोग और लगातार इस महामारी से लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पूरे देश भर में कोरोना से सही हुए लोगों से अपील कर रहे थे कि प्लाज्मा डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं और कोविड  से लड़ रहे व्यक्ति को प्लाज्मा के जरिए बचाया जा सकता है लेकिन यह सभी दावे अब फेल होते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि अब इससे अब इसे कोविड के इलाज से हटा दिया गया है अब कोई भी व्यक्ति कोविड के इलाज के दौरान प्लाज्मा की व्यवस्था ना ही करें तो अच्छा है ।

ऐसा ICMR ने अपने नए दिशानिर्देश मे प्लाज्मा थेरेपी को कोविड19 के इलाज से अलग कर दिया है, अब प्लाज्मा को कोरोना मरीजो के इलाज में इस्तेमाल नही किया जा सकेगा,  प्लाज्मा थेरेपी द्वारा इंसानी जान बचाने के कोई पुख्ता प्रमाण ICMR को नही मिला है और इसके बाद आज जारी इलाज के लिए दिशा निर्देश से इसको हटा दिया गया है। प्लाज़मा थैरेपी कोरोना की दूसरी लहर में कारगर नहीं अब कोविड19 के इलाज़ में नहीं किया जाएगा इस्तेमाल  ICMR से संक्रमित मरीज के इलाजा में प्लाजमा  थैरेपी  का इस्तेमाल तर्कहीन, यह कहते हुए AIIMS और ICMR ने इसे इलाज की सूची से हटा दिया है  कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया है। कुछ दिन पहले कोविड पर बनी नेशनल टास्क फोर्स की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई थी। जिसमें कहा गया था कि प्लाज्मा थेरेपी से फायदा नहीं होता है।

 

LEAVE A REPLY