CSIR के पूर्व चीफ का दावा- हल्के लक्षणों के साथ ही ओमिक्रोन वैरिएंट मुख्य शहरों में पहुंचेगा

0
127

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के भारत में दस्तक देने के बाद लोगों के मन में इस संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है। हालांकि, इस वायरस से ज्यादा डरने की आवश्कता नहीं है। क्योंकि यह वायरस बड़े शहरों में हल्के लक्षणों के साथ ही पहुंचेगा। सीएसआइआर इंस्टीट्यूट के पूर्व चीफ ने यह दावा किया है। एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ का मानना है कि भारत में चल रहे कोरोना टीकाकारण से नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ से लड़ा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए, टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (Tata Institute for Genetics and Society) के निदेशक डॉ. राकेश मिश्रा ने हाइब्रिड इम्युनिटी की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए कहा, ‘परिणाम बताते हैं कि हाइब्रिड नए वैरिएंट से लड़ने में मददगार होगा। डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में जब देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था तो उस वक्त डेल्टा वेरिएंट बेहद खतरनाक था। अब दक्षिण कोरिया से आया ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है।

LEAVE A REPLY