FRI की समूह ग परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, मुख्य अभ्यर्थी की जगह बैठा दिया पेपर साल्वर

0
201

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) की ओर से आयोजित मल्टी टास्क स्टाफ परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। केंद्रीय अधीक्षक की ओर से असली अभ्यर्थी को बाहर कर पेपर साल्वर को परीक्षा में बैठा दिया, जो पेपर खत्म होने से कुछ देर पहले ही पेपर छोड़कर फरार हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मुख्य अभ्यर्थी को पकड़ लिया, लेकिन पेपर साल्वर का अभी कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने एफआरआइ के कुल सचिव एसके थामस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चौकी प्रभारी खुड़बुडा पंकज तिवारी के अनुसार एफआरआइ के कुल सचिव ने शिकायत दर्ज करवाई कि तीन अक्टूबर को मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) पद की लिखित परीक्षा करवाई गई थी। इसके लिए 28 केंद्र बनाए गए थे। शाम चार से छह बजे तक आयोजित परीक्षा के केंद्र गुरु रामराय पब्लिक स्कूल खुड़बुड़ा में अमित नाम के दो अभ्यर्थी आए। दोनों के आधार कार्ड में पिता का नाम व पता एक ही था। इससे यह स्पष्ट नहीं पाया कि दोनों में से किसे परीक्षा के लिए अनुमति प्रदान की जाए। दोनों अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र का मिलान करने पर एक अमित नाम के एक अभ्यर्थी की आइडी सही प्रतीत होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति निरीक्षक एवं केंद्र अधीक्षक की ओर से पर्यवेक्षक से चर्चा करने के बाद दी गई। परीक्षा खत्म होने के बाद वह फरार हो गया।

अब जांच में सामने आया है कि जो अमित फरार हुआ है वह पेपर साल्वर था। जबकि मुख्य अभ्यर्थी अमित निवासी गिरावड़ रोहतक हरियाणा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। असली अमित ने फर्जी अमित को पेपर देने के लिए बुलाया था। फर्जी अमित पेपर देने में थोड़ा लेट हो गया, जिसके कारण असली अमित ही पेपर देने के लिए चला गया। इसी दौरान पेपर साल्वर भी पहुंच गया, उसने जब अपनी आइडी दिखाई तो मामला पकड़ में आ गया।

LEAVE A REPLY