देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) देहरादून से लद्दाख की हवाई यात्रा कराएगा। इसके लिए आइआरसीटीसी की ओर से विशेष टूर पैकेज तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेले।
अमित राणा (आइआरसीटीसी अधिकारी देहरादून ) ने बताया कि आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार देहरादून से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज तैयार किया गया है।
आइआरसीटीसी की ओर से सात रात एवं आठ दिन विशेष टूर पैकेज लांच किया जा रहा है। इसकी जानकारी निम्न दी जा रही है।
यह टूर पैकेज दिनांक
14 सितंबर से 21 सितंबर 2022,
21 सितंबर से 28 सितंबर 2022
28 सितंबर से 05 अक्टूबर 2022
नई दिल्ली से लेह तक फ्लाइट
इस टूर में यात्रियों को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा सड़क मार्ग से कराई जाएगी। इसके बाद नई दिल्ली से लेह जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।
इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्व पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा।
यह टूर पैकेज
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,500/- रुपयेप्रति व्यक्ति।
उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय एवं आइआरसीटीसी की बेवसाइट पर आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए करें संपर्क
देहरादून- 8650930962/8287930665
लखनऊ- 8287930911/8287930908/8287930902