राष्ट्रीय विंटर गेम के लिये गुलमर्ग रवाना हुई उत्तराखंड की टीम

0
381

नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के एथलीटों की टीम जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के लिए रवाना हो गई है। 22 सदस्यीय टीम में 19 खिलाड़ी और तीन कोच व अधिकारी शामिल हैं। गेम्स सात फरवरी से शुरू होंगे, जो 10 फरवरी तक चलेंगे।

उत्तराखंड जूनियर स्की टीम के कोआर्डिनेटर और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की टीम में 11 बालक और आठ बालिका एथलीट शामिल हैं।

टीम कोच दिनेश भट्ट, टीम मैनेजर रविंद्र कंडारी और वह खुद खिलाड़ियों के साथ गए हैं। गुलमर्ग में सात से 10 फरवरी तक होने वाली जूनियर नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेगी।

टीम में ये हैं शामिल
गुलमर्ग के लिए रवाना हुई टीम के बालिका वर्ग में मानषी फरस्वाण, शोभा, सुहानी, भारती, भावना कंडारी, मुस्कान, प्रियांशी भट्ट और महक कवांण शामिल हैं। जबकि बालक वर्ग में अंकित कवांण, आयुष भट्ट, निखिल कवांण, रविंद्र, वेदांत पंवार, मयंक भंडारी, अनुज भुजवाण, अमन कवांण, प्रियांशु कवांण, शुभम बिष्ट और सचदेव शामिल हैं। इस टीम में शामिल सभी बच्चे जोशीमठ क्षेत्र के हैं।

गुलमर्ग में दो गोल्ड जीत चुकी हैं महक
गुलमर्ग में होनी वाली प्रतियोगिता में एथीलट महक कवांण से इस बार भी बहुत उम्मीदें हैं। महक ने पिछले वर्ष औली में जाइंट स्लालम जूनियर में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि गुलमर्ग में ही गत वर्ष खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उत्तराखंड के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे।

 

LEAVE A REPLY