उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी। प्रो. पंत बताया कि विषयवार पांच स्लॉट तय किए गए हैं। कि पहला स्लॉट 14 से 20 जून, दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 से 11 जुलाई और पांचवां स्लॉट 12 से 18 जुलाई तक रहेगा। बताया कि विषयवार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इसमें तय की गई अवधि के भीतर विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन अपनी पंजीकरण संख्या के माध्यम से कर पाएंगे। लॉगइन करने के बाद असाइनमेंट करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। एक घंटा पूरा होते ही पेज अपने आप बंद हो जाएगा। बताया कि स्लॉट की एक हफ्ते की अवधि में विद्यार्थी कभी भी परीक्षा दे सकता है। बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।
भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में खोले जाएंगे नए फायर...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन, देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान...
Block title
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, हिंसा पीड़ितों से मिल रही NCW की टीम;...
मालदा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद शरण ले चुके परिवारों से...