वैश्विक निवेशक सम्मेलन: सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

0
70

Uttarakhand Investor Summit 2023 CM Dhami reviewed preparations give necessary guidelines to officers

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का खुद मोर्चा संभाल रखा है। आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होना है। जिसमें देश दुनिया के निवेशक आएंगे। इसके चलते सीएम धामी ने गुरुवार सुबह तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भव: की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए।

“उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023” को लेकर शासकीय आवास पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्तराखण्ड दौरे एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ समारोह हेतु की जा रही सभी तैयारियां की समीक्षा की।

तीन लाख करोड़ निवेश के एमओयू कर चुके
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आठ व नौ दिसंबर को होने वाला वैश्विक निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखंड की थीम पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। हम तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू कर चुके हैं। इन निवेश को जमीन पर उतारने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY