Veterans for Nation: देशभक्ति की अलख जगाने निकले पूर्व सैन्य अधिकारी, 18 दिन में तय करेंगे 3200 किमी का सफर

0
145

देहरादून।  ‘वेटरन्स फार नेशन’ अभियान के तहत दून से सेना के तीनों अंगों की एक वेटरन्स मोटर रैली रवाना की गई। उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री व संयुक्त मुख्य जलसर्वेक्षक रियर एडमिरल अधीर अरोड़ा ने गढ़ी कैंट स्थित लाल गेट युद्ध स्मारक से रैली को फ्लैग आफ किया।

‘वेटरन्स फार नेशन’ अभियान में सेना से सेवानिवृत्त कर्नल आरएस सिंधु व कैप्टन एनएस बिष्ट और नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर रवि नौटियाल और कैप्टन अनूप चौहान शामिल हैं। यह लोग दून से सियाचिन बेस कैंप का 3200 किमी का सफर 18 दिन में तय करेंगे।

इस अभियान का उद्देश्य भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का मान-सम्मान,गुणगान और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की शौर्य गाथा को अमर करना है। उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल संजीव खत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों की देशभक्ति व साहसिक भावना की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इस अभियान के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

LEAVE A REPLY