उत्तराखंड में 25 जून से होगा बसों का संचालन शुरू, पहले चरण में चलेंगी रोडवेज की 50 बसें

0
418

देहरादून। उत्तराखंड में 25 जून से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। अपर मुख्य सचिव और बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि बैठक में राज्य के अंदर बसों के संचालन पर सहमति बनी है। पहले चरण में रोडवेज की 50 बसों का ही संचालन किया जाएगा।

उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड कि मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव और बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि फिलहाल पहले चरण में रोडवेज की 50 बसों का संचालन किया जाएगा अगर यह सफल रहता है, तो उसके बाद दूसरे चरण में बसों का संचालन किया जाएगा। 25 जून से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें सड़कों पर चलेंगी। फिलहाल, कम दूरी के रूटों पर निगम बसों का संचालन करेगा।

बैठक में परिवहन निगम के कर्मचारियों को उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने पर भी मुहर लगाई गई है। पूर्व में परिवहन निगम के द्वारा खरीदी गई 300 बसों के लोन लेने को भी अनुमति दी गई। इसके साथ ही हरिद्वार बाईपास पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन निगम की जमीन के बदले आइएसबीटी बस अड्डा परिवहन निगम को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसमें फैसला लिया गया कि अगर सरकार द्वारा अधिग्रहण पर बात नहीं बनी तो आइएसबीटी देहरादून की जमीन नगर निमग को दी जाएगी।

ऊर्जा निगम ने काटी डाटकाली टनल की बिजली

नवनिर्मित डाटकाली टनल की ऊर्जा निगम ने बिजली काट दी है। इसके चलते टनल में दिन के समय भी अंधेरा छाया है। बकाया करीब तीन लाख रुपये बताया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता टाउन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डाट काली चैनल के निर्माण के दौरान कार्यदाई संस्था भारत इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अस्थाई कनेक्शन लिया था।

कार्य खत्म हो जाने के बाद टनल में आवाजाही शुरू हो गई, लेकिन आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए अभी तक बिजली नही काटी गई थी। मगर हाल के दिनों में कई बार के रिमाइंडर के बाद भी बकाया जमा करने कोशिश एनएचएआई की ओर से नही की गई। एनएचएआई को टनल के लिए अब स्थायी कनेक्शन लेना होगा, लेकिन यह कनेक्शन तब दिया जाएगा जब बकाया जमा होगा।

LEAVE A REPLY