गडोलिया में नई शराब की दुकान का विरोध

0
305

नई टिहरी। जाखणीधार विकासखंड के गडोलिया में नई शराब की दुकान खोलने का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है। उन्होंने शराब की दुकान की निविदा निरस्त करने के साथ ही पूर्व में आवंटित दुकान को भी हटाए ने की मांग की है।

सोमवार को क्षेत्र के प्रधान, जिपं व क्षेपं सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे और उक्त संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि टिहरी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के गडोलिया पिपलडाली के पास पूर्व से ही एक शराब की दुकान संचालित हो रही है और अब यहां पर दूसरी दुकान भी आवंटित की जा रही है। इस संबंध में टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी का कहना है कि इस संबंध में आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी का कहना है कि एक ही स्थान पर शराब की दूसरी दुकान खोलने से नशे को बढ़ाया मिलेगा। जनप्रतिनिधियों ने गडोलिया में शराब की नई दुकान खोलने का विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिपं सदस्य विनोद बिष्ट, क्षेपं सदस्य कुलदीप, प्रधान त्रिलोक बिष्ट, प्रकाश लाल, रामप्रताप सेमवाल, विनोद चमोली, गुलाबी देवी शामिल थे।

LEAVE A REPLY