अखाड़ों में महामंडलेश्वर बनाए जाने की परंपरा,जूना अखाड़े ने बनाए 5 महामंडलेश्वर

0
153

कुंभ मेले के दौरान अखाड़ों में महामंडलेश्वर बनाए जाने की परंपरा है, आज श्री दशनाम जूना अखाड़ा में विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पांच महामंडलेश्वर बनाए गए हैं, जूना अखाड़े स्थित माया देवी मंदिर के प्रांगण में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज ने आज 5 महमण्डलेश्वर को दीक्षित किया,

इसके बाद सभी ने भगवान दत्तात्रेय की चरण पादुका पर पुकार लगाई गई, इसी के साथ ही आज से यह पांचों संत अखाड़े के महामंडलेश्वर बन गए हैं ,आज स्वामी वीरेंद्र आनंद गिरी, स्वामी कर्णपुरी और महिला संत जयाअम्बे गिरी,विमाल गिरी सहित एक अन्य संतों को महामंडलेश्वर बनाया गया है इस मौके पर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से आए लोक कलाकारों ने अपनी नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति को प्रदर्शित किया।

-स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा

LEAVE A REPLY