अब ऑनलाइन मंगवा सकेंगे भक्त केदारनाथ धाम का प्रसाद

0
311

रुद्रप्रयाग। देश-विदेश में रह रहे बाबा केदार के भक्त कोरोना काल में भी केदारनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। सोमवार को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने इस प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री का शुभारंभ किया। यह प्रसाद उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा ‘हिलांस श्री केदारनाथम प्रसाद’ नाम से तैयार किया जा रहा है। प्रसाद के लिए पहली बुकिंग जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की।

विकास भवन सभागार में केदारनाथ प्रसाद के विपणन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक चैधरी ने कहा कि यह जिला प्रशासन, विकास विभाग और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का अभिनव प्रयास है। कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा प्रभावित होने से स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। लेकिन, अब केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री से न केवल श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद मिल सकेगा, बल्कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई रुद्रप्रयाग द्वारा उन्नति स्वयं सहायता समूह से यह प्रयास तैयार कराया जा रहा है। प्रसाद मंगवाने के लिए भक्तों को ई-कॉमर्स साइट onlineprasad.com पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। जबकि भुगतान इंटरनेट बैंकिंग व मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने बताया कि प्रसाद के बॉक्स में कुल चैलाई के आठ लड्डू, बेल पत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भस्म और बदरी-केदार कार्ड होगा। इसकी कीमत 451 रुपये रखी गई है।

श्रद्धालुओं को घर पर मिलेगा अटका प्रसाद

बदरीनाथ धाम में लंबे समय से पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो रही है, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रसाद ने भेजा जा रहा था। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अब पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ व देहरादून से डाक के जरिये अटका प्रसाद भेजा जाएगा। इसमें चंदन और तुलसी शामिल हैं। बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल बदरीनाथ आने वाले श्रद्धालु भी मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ा सकते।

LEAVE A REPLY