आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर सरकार तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज को गुमराह कर रही है। सरकार को तत्काल बोर्ड को भंग करना चाहिए।
बृहस्पतिवार को गंगोत्री पहुंचकर कर्नल कोठियाल ने तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों ने स्पष्ट कर दिया है यदि 30 अक्तूबर तक बोर्ड भंग करने का फैसला नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बोर्ड के विरोध में आप पार्टी तीर्थ पुरोहितों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड बनाने के फैसले से चारधामों के तीर्थ पुरोहित खुश नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुरोहित समाज से जुड़े लोगों के साथ छलावा किया है। सीएम आश्वासन पर पंडा पुरोहितों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था।
सरकार ने बोर्ड के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर चारधामों के पुरोहितों को शामिल किए जाने का वादा किया गया था, लेकिन समिति के तीर्थ पुरोहितों को शामिल किए बिना ही समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी दी है। कोठियाल ने सरकार से मांग की है कि पंडा समाज की मांगों पर शीघ्र अमल होना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब तक के कार्यकाल में किए गए पांच काम गिनाने के साथ ही खुली बहस की चुनौती है। आप का कहना है कि सीएम अपने पांच काम बताए। जिस पर आप बहस करने को तैयार है। 31 अक्तूबर को आप सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों को घेराव करेगी।
बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है और अब भाजपा सरकार को जनता के मुद्दों की याद आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता ट्रिपल फाइव के फार्मूले पर काम करते हुए जनता के पास जाकर पांच-पांच काम गिनाए।
31 अक्तूबर को विधायकों के आवास का घेराव
आप का कहना है कि विधायकों का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। 31 अक्तूबर को सभी विधायकों का घेराव करते हुए उनके द्वारा किए गए 5 काम पूछेगी। इस बार उत्तराखंड का आम आदमी अपने हर विधायक और मंत्री से काम का हिसाब मांगेगा और काम पर ही वोट देगा।