उत्तराखंड पुलिस  ने की लोगो से अपील,इस बार अपने घरों में ही माँ गंगा का स्मरण कर स्नान करें 

0
155

कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धूल जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन देवता अपनी दीवाली कार्तिक पूर्णिमा की रात को ही मनाते हैं. इसलिए, यह सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान को अधिक महत्व दिया जाता है. वहीं कोविड-19 के चलते 30 नम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व को लेकर डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से  विशेष अपील की है।कोरोना के चलते इस बार कार्तिक मॉस की पूर्णिमा पर उत्तराखंड सरकार ने रोक लगायी है क्योकि भारी संख्यां में लोग गंगा स्नान के लिये पहुचंते हे जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में इस बार इस स्नान पर रोक लगायी गयी है। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से इस बार घर में रहकर ही गगां का स्मरण करने का आग्रह किया है। डीजी अशोक कुमार ने कहा कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखो की संख्या में हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुँचते है लेकिन इस बार जिसे तरीके से कई राज्यों में कोरोना का दूसरा फेज चल  रहा है। इसलिए कोरोना संक्रमण को  देखते हुए हरिद्वार प्रशासन  ने निर्णय लिया कि इस बार का कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को रोका जाए।  इसके साथ ही डीजी अशोक कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना काल में अपने घरों में ही माँ गंगा का स्मरण कर स्नान करें और  इस वर्ष 30 नम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर स्नान करने हरिद्वार न आएं।

LEAVE A REPLY