देहरादून। कोविड महामारी के कारण प्रभावित चारधाम यात्रा को लेकर अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से 40 हजार से अधिक ई-पास जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 23 हजार से ज्यादा यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।
देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि प्रदेश के लोगों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की गई थी। इसके बाद 25 जुलाई से प्रदेश से बाहर के यात्रियों को सशर्त चारधाम यात्रा की अनुमति दी गई थी। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले आईसीएमआर की प्रमाणित लैब से कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट को मान्य किया गया है। पहले इसकी अवधि 48 घंटे थी।
मंगलवार को देवस्थानम बोर्ड ने 328 यात्रियों को ई-पास जारी किए हैं। इनमें केदारनाथ के 172, बदरीनाथ के 95, गंगोत्री के 25, यमुनोत्री के लिए 36 पास दिए गए।
अब तक 40 हजार 266 ई-पास जारी
एक जुलाई से लेकर अब तक 40 हजार 266 ई-पास जारी किए जा चुके हैं। इनमें 23 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारधाम पहुंच कर दर्शन किए हैं।
इस माह जारी ई-पास
01 सितंबर 146
02 सितंबर 296
03 सितंबर 379
04 सितंबर 227
05 सितंबर 445
06 सितंबर 288
07 सितंबर 308
08 सितंबर 328