तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के चलते त्रिवेणी घाट पर कुंभ मेला ड्यूटी पर तैनात 4 महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी सहित 16 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गढ़वाल मंडल विकास निगम में कोरोनटाइन सेंटर में रखा गया है। जहां पर डॉक्टरों की टीम लगातार सभी पर नजर बनाए रखे हुए हैं। बता दें कि ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान जब पुलिस कर्मियों का कोरोना संक्रमण टेस्ट किया गया तो एक महिला पुलिस कर्मचारी मैं करोना संक्रमण की पुष्टि हुई। महिला पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद सभी अन्य महिला कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया तो इसमें 4 महिलाएं और 2 पुरुष पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद सभी को गढ़वाल मंडल विकास निगम में बने कोरोना इन सेंटर में भेज दिया गया है। वहीं लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है ।चप्पे-चप्पे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के राज्यों से आने वाले लोगों का करोना टेस्ट कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। चालान किए जा रहे हैं और मौके पर ही मास्क देकर उनको चेतावनी दिया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क का उपयोग करें।
,/br>
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला...
देहरादून। उत्तराखंड में मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों के लिए राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद की ओर से, उत्तराखंड को...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...