ऋषिकेश में नीलकंठ सहित पौराणिक शिवालयों में उमड़े शिवभक्त, हर तरफ महादेव के जयकारों की गूंज

0
64

ऋषिकेश। श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। मध्यरात्रि से शिवभक्तों ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। शिवभक्ति में सराबोर श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी भी मुस्तैद हैं।

इधर, ऋषिकेश के सिद्धपीठ पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर व चंद्रेशवर महादेव मंदिर में भी स्थानीय श्रद्धालु सुबह से जुटने शुरू हो गए हैं। यहां भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। समय के साथ भीड़ में बढ़ोत्तरी होती जा रही है।

ऋषिकेश में कई अभिभावको ने स्कूल नहीं भेजे बच्चे

ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा रूट पर आज सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है, जबकि टिहरी डीएम ने मुनिकिरेती क्षेत्र व पौड़ी डीएम ने लक्ष्मणझूला यात्रा मार्ग पर स्थित स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

इस कारण ऋषिकेश में कई अभिभावक कांवड़ यात्रा के कारण भीड़ की आशंका से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जबकि, दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सार्वजनिक वाहन आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY