कोरोना के संक्रमण की जद में पुलिसकर्मियों के आने से अफसरों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस अफसरों ने कुंभ ड्यूटी, अवकाश और सरकारी कार्य से बाहर जाने वाले पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच जरूरी कर दी है। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी ज्वाइनिंग से पहले आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी। उक्त पुलिसकर्मी शनिवार को पुलिस लाइन में भी आरटीपीसीआर जांच करा सकेंगे। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना से दून के पुलिसकर्मी भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में कुंभ मेला ड्यूटी, अवकाश और सरकारी कार्य से बाहर गए पुलिसकर्मियों के दून लौटने पर उनकी जांच कराना आवश्यक हो गया है।
इस पर बाहरी जिलों से वापस लौटने वाले पुलिसकर्मियों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा और ज्वाइनिंग या आमद कराने पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगी। जो पुलिसकर्मी जांच रिपोर्ट नहीं ला सकेंगे वह पुलिस लाइन में कोरोना जांच करा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर शनिवार को कैंप लगाया जा रहा है। पुलिसकर्मी वहां आरटीपीसीआर टेस्ट करा सकेंगे। बताया कि स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया है कि पुलिसकर्मियो से संबंधित जांच रिपोर्ट जल्द मिले। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे और पॉजीटिव आने पर भारत सरकार की गाइडलाइंस के तहत होम आईसोलेशन में रहेंगे।