कुंभ के पहले स्नान पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी

0
156

महाकुंभ के पहले स्नान के शुभ अवसर पर और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज हजारों की संख्या में तीर्थ नगरी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे, महाशिवरात्रि के दिन और महाकुंभ के अवसर पर गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और सभी तीर्थों के समान पुण्य मिलता है ।कुंभ 12 साल में एक बार आता है। जहां देश-विदेश से हजारों लाखों की संख्या में लोग मां गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं
वही कुंभ मेले के दौरान ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का संदेश प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।त्रिवेणी घाट पर एसडीआरएफ, जल पुलिस, स्थानीय पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा हेतु तैनात किए गए हैं वही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार ऋषिकेश त्रिवेणी घाट का दौरा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं ।मां गंगा में स्नान करने के बाद श्रद्धालु अपने आप को बड़ा अच्छा महसूस कर रहे हैं, 1 साल तक कोरोना संक्रमण के कारण घरों में कैद होने के बाद जिस भारी संख्या में लोग मां गंगा के स्नान करने के लिए आ रहे हैं।
कोरोना काल मे भी तीर्थ नगरी में भक्त भारी संख्या में गंगा स्नान के लिए पहुँच रहे हैं

 

LEAVE A REPLY