महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में आज गुरुवार को मैक्स कॉरपोरेट सर्विस व नलवा लैब के प्रतिनिधियों से पूछताछ शुरू हो गई है। एसआईटी से पहले मुख्य विकास अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
लालचंदानी लैब के संचालकों ने शुक्रवार को हरिद्वार आने के लिए कहा
जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित विकास भवन में सीडीओ सौरभ गहरवार के कार्यालय में महाकुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना जांच घोटाले में आरोपी बनाई गई मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधि हरिद्वार पहुंचे हैं। वहीं हिसार हरियाणा की नलवा लैब के प्रतिनिधि भी विकास भवन पहुंच चुके हैं।जबकि दिल्ली की लालचंदानी लैब के संचालकों ने शुक्रवार को हरिद्वार आने के लिए कहा है। फिलहाल मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के प्रतिनिधियों से सीडीओ सौरव गहरवार अपने कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं और नलवा लैब हिसार के प्रतिनिधि बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सीडीओ के बाद एसआईटी फर्म व लैब संचालकों से पूछताछ करेगी।
40 सवाल पूछे जाने हैं
चार सदस्यीय टीम ने कोरोना जांच घोटाले की फाइलों की जांच की
आरोपियों को नोटिस तामील कराए गए थेे। जांच अधिकारी राजेश साह ने बताया कि फर्म और कंपनी के संचालक एसआईटी के समक्ष पेश होंगे। इस मामले में सीडीओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने कोरोना जांच घोटाले की फाइलों की जांच की थी।
बिना अनुमति जिला नहीं छोड़ेंगे अफसर
एसआईटी की टीम ने सीएमओ, मेलाधिकारी स्वास्थ्य और कोविड सेल प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना एसआईटी की अनुमति के प्रदेश से बाहर न जाएं