कुंभ पर कोरोना फैलाने के आरोप हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश- दुष्यंत

0
142

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हरिद्वार कुंभ पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

हकीकत यह है कि हरिद्वार में केस बहुत कम थे और विपक्ष की नजर महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली राज्यों की ओर नहीं गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल समाज में जहर घोलकर स्थिति को पेचीदा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए गौतम ने कहा कि देश में जीवन रक्षक वैक्सीन को कभी मोदी वैक्सीन तो कभी भाजपा की वैक्सीन कहने वाले अब वैक्सीन उपलब्ध न होने का रोना रो रहे हैं।

राजस्थान में 50 लाख से अधिक डोज कूड़े में या जमीन में दबा दी गई तो पंजाब में रेमडिसिविर नालों में बहती मिली। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडर या तो किराये में दे दिए गए या स्टॉक किया गया, जो सार्वजनिक भी हो गया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

LEAVE A REPLY