कुंभ में करोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के मामले में जिला प्रशासन की जांच अंतिम चरण में,
करीब एक लाख नंबरों की किया जाना था वेरीफाई इसमें 65000 नंबरों को किया जा चुका है वेरीफाई,
शेष नंबर एक हफ्ते में वेरीफाई करने का है प्रयास,
जांच टीम को कुछ डाटा भी किसी से प्राप्त करना था जो 2 दिन पहले प्राप्त हो गया,जांच कमेटी बहुत जल्द कर सकती है जांच का समापन,
जांच आख्या फाइनली समिट करेंगे तो सब इन्वेस्टिगेशन टीम को देंगे ,इसमे इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी उचित कार्यवाही,
जांच रिपोर्ट एसआईटी को दी जाएगी, मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग से कराई जा रही जांच पर जिला अधिकारी ने दी डायरेक्शन,
कहा कि जब राज्य सरकार के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जांच सौंपी गई है और जांच कमेटी गठित करके इंक्वायरी कर रहे हैं तो कोई भी पैरलल जांच करने का कोई औचित्य नहीं ,
जिला अधिकारी ने कहा जांच निर्धारित समय में करने के साथ उससे प्रॉपर्ली जांच को पूरा करना सबसे इंपोर्टेंट है इसलिए इसमें जितने टाइम की जरूरत है हम उतना टाइम ले रहे हैं और जल्द इसका समापन करने का है प्रयास ,