हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसे लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने मेले के दौरान संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि उत्तराखंड दौरे पर गई उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम द्वारा कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर चिंता जाहिर की गई है।इस बारे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव को लिखा गया है। जिसमें उन्होंने उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम द्वारा उठाई गई चिंता को खास तवज्जो दी है। उन्होंने लिखा है कि कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सख्य कदम उठाए जाने की आवश्यक्ता है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा है कि केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में हर दिन 10-20 तीर्थयात्री और 10-20 स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। राज्य को सूचित किया गया है कि हरिद्वार में प्रतिदिन की जाने वाली कोराना जांच पर्याप्त नहीं हैं।
केंद्रीय सचिव के इस पत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से ‘जो चाहे, वो आए’ की योजना के सामने चुनौती उठ खड़ी हुई है। प्रदेश सरकार भव्य कुंभ आयोजन के तहत अधिक रोक टोक पर विश्वास नहीं कर रही है। सचिव के पत्र से साफ है कि आने वालों को कोविड रिपोर्ट लेकर आनी होगी और बहुत अधिक संख्या में कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार की ओर रुख नहीं किया जा सकेगा।
महाकुंभ पंजीकरण के लिए कुंभ मेला प्रशासन आरोग्य एप डाउनलोड करने, 72 घंटे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने का निर्देश जारी कर चुका है। दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी न होने का संकेत दे रही है।