कुंभ में कोविड जांच फर्जीवाड़ा में जांच के लिए एसआईटी गठित, सीएमओ से की एक घंटे पूछताछ

0
117
कुंभ के दौरान कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े में मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जांच के लिए जिला स्तर पर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है।

महाकुंभ का आयोजन कोरोनाकाल में हुआ। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच करने के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग ने 11 लैब को अनुबंधित किया था। इनमें जांच नमूने एकत्र करने के लिए मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को नामित किया गया। सैंपल की जांच हिसार की नलवा लैब और दिल्ली की डॉक्टर लाल चंदानी लैब ने की। इन संस्थाओं ने फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट तैयार कर इंट्री कर दी।ऐसे लोगों की भी निगेटिव रिपोर्ट तैयार कर दी जो हरिद्वार आए ही नहीं थे। मामले के खुलासे के बाद शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच शुरू करवा दी थी। मेला स्वास्थ्य विभाग भी आंतरिक जांच कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एसके झा की ओर से बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली में इन तीनों संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने भी जिला स्तर पर एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी फर्जीवाड़े की जांच करेगी। जांच एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की देखरेख में होगी, जबकि सीओ बुग्गावाला राकेश रावत एसआईटी टीम का नेतृत्व करेंगे। एसआईटी टीम का प्रभारी नगर कोतवाल राजेश शाह को बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द ठोस साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई शुरू की जाए। जांच टीम में एएचटीयू के निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत, सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर, कनखल थान के एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, नगर कोतवाली में तैनात एसआई लक्ष्मी मनोला, आरक्षी शशिकांत व दीप गौड़ को शामिल किया है। कोरोना जांच घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए गठित एसआईटी की टीम ने पहले ही दिन जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीम ने शुक्रवार को सीएमओ डॉ. एसके झा से एक घंटे तक पूछताछ की।

महाकुंभ मेले के दौरान कोविड जांच में फर्जीवाड़ा कर घोटाले के आरोप मैक्स कॉरपोरेट सर्विस और नलवा लैब हिसार और डॉ. लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ कई धाराओं में सीएमओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी की ओर से शुक्रवार को गठित एसआईटी के अधिकारी सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, जांच अधिकारी राजेश साह, इंस्पेक्टर राक्रेंद कठैत ने सीएमओ को रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय पर बुलाकर घोटाले के संबंध में जरूरी जानकारी ली और उनके बयान भी दर्ज किए।

सूत्रों के अनुसार इस दौरान सीएमओ एसके झा ने एक घंटे तक एसआईटी की टीम को कई अहम जानकारियां भी दी। जांच अधिकारी राजेश शाह का कहना है कि शुक्रवार को सीएमओ के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY