कुंभ स्नान के लिए आए 27 श्रद्धालु अपनों से बिछड़कर हुए लापता, मिलाने के प्रयास में पुलिस 

0
140

महाकुंभ मेले में अप्रैल माह के शाही एवं पर्व स्नान पर परिजनों के साथ आए 27 श्रद्धालु  बिछड़ने के बाद से लापता हैं। पुलिस श्रद्धालुओं को अभी तक नहीं खोज सकी है। अप्रैल में कुल 266 श्रद्धालु अपनों से बिछड गए। इनमें 197 को अपनों से मिलवा दिया, जबकि 42 श्रद्धालुओं को अपनों से मिलने का इंतजार है। महाकुंभ मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने खोया-पाया केंद्रों के साथ ही खोया-पाया एप को भी लांच किया है। इसमें श्रद्धालु के अपनों से बिछड़ने और सामान गुम होने की जानकारी दर्ज की जा सकती है।एक अप्रैल से लेकर 14 मार्च तक सभी खोया-पाया केंद्रों व एप में 266 श्रद्धालुओं के गुम होने की सूचना दर्ज हुई है। कुंभ पुलिस ने 197 लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया है। 42 लोगों को भी ढूंढ निकाला और परिजनों के सुपुर्द करना बाकी है।परिजनों को सूचित कर बुलाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में अपनों से बिछुड़े 27 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं मेला क्षेत्र में 57 श्रद्धालुओं का सामान भी खोया। खोए हुए सामान में से पुलिस ने 24 का सामान बरामद कर सुपुर्द कर दिया है। 20 मामलों में सामान की तलाश की जा रही है और 11 वस्तुएं पुलिस के पास रखी हैं।

प्रमुख खोया पाया केंद्र
1. गंगा सभा प्रसारण केंद्र, 2. नगर नियंत्रण कक्ष, 3. रेलवे स्टेशन
– पार्किंग में खोया पाया केंद्र : दक्षदीप पार्किंग, सर्वानंद/पावनधाम के समीप, चंडी टापू मीडिया सेंटर, शंकराचार्य चौक, धीरवाली पार्किंग, नीलधारा पार्किंग
– 23 कुंभ पुलिस थानों में खोया-पाया केंद्र बनाए गए थे।

महाकुंभ मेला के दौरान एक अप्रैल से जारी किए गए मेला कंट्रोल रूप व हेल्पलाइन नंबरों पर 28301 काल रिसीव हुईं। इनमें 1902 पर 1163, लैंडलाइन पर 1284, मोबाइल पर 12500 व 112 पर 13354 कॉल आई। इसमें श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य कई चीजों की जानकारी ली। मेला पुलिस ने अपनी पूरी कोशिश की है कि महाकुंभ मेले में कोई न बिछड़े। इसके लिए पुलिस ने एप भी जारी किया था। इसके साथ ही खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए थे। 20 से अधिक खोया-पाया केंद्रों व एप पर 266 लोगों के गुम होने की जानकारी थी। इसके बाद लोगों को मिलवाया गया। वहीं कुछ सामान भी वापस लौटाया गया है।
-प्रदीप कुमार टम्टा, प्रभारी खोया-पाया केंद्र व एप

 

 

 

 

LEAVE A REPLY