पौड़ी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम के कपाट निर्धारित तिथि पर ही खुलेंगे, लेकिन यात्रा का संचालन केंद्र के निर्देशों के तहत होगा। कहा कि यात्रा संचालन के लिए सभी लोगों के सुझाव मांगे जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। उन्होंने यात्रा के वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने की बात भी कही।
शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराज ने कहा कि चारधाम यात्र संचालन के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। यात्रा को कोरोना फ्री बनाने, यात्रा मार्ग पर सैनिटाइजर का प्रबंध और देख-रेख की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी से संबंधित जिलों में यात्रा के वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने सभी से लॉकडाउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने को भी कहा। इससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों की भी ली बैठक
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महाराज ने स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जारी रखने के लिए समुचित व्यवस्था करने और आपूर्ति विभाग को खाद्यान आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, सीओ वंदना वर्मा, सीएमओ डॉ. मनोज बहुखंडी, डीएसओ केएस कोहली आदि मौजूद रहे।
काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र
काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि मुस्लिम समुदाय से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाने के लिए सउदी अरेबिया के बादशाह, मक्का के चीफ इमाम, ईरान सियासों के इमाम से संदेश दिलाया जाए। सतपाल महाराज ने कहा कि इससे हमें कोरोना वायरस को हराने में सहायता मिलेगी।