केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी

0
166

केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियां शुरू होने लग गयी हैं। आगामी मई माह में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, जिसको लेकर यात्रा से संबंधित विभागों को अपनी तैयारियां पहले से ही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शीतकाल में केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी होने के कारण काफी नुकसान पहुँचता है। धाम में पेयजल, विधुत, संचार आदि व्यवस्था भी ठप्प हो जाती है। बर्फबारी में पैदल मार्ग को भी काफी क्षति पहुँचती है। मार्च महीने से केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू होता है। 18 किमी लंबे पैदल मार्ग से ग्लेशियरों को काटने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यात्रा से संबंधित विभागों को पहले से ही व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए जाते हैं।

11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निकाली जाएगी। ऐसे में जिलाधिकारी की और से बैठक बुलाकर यात्रा तैयारियां पहले से ही सुचारू करने के निर्देश जिलाधिकारी की और से यात्रा से संबंधित विभागों को दिए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यात्रा को लेकर पहली बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में यात्रा से संबंधित विभागों से उनके सुझाव मांगे गए हैं। ताकि इन सुझावों पर कार्य किया जा सके।

LEAVE A REPLY