हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ इस बार 1 अप्रैल से शुरु होगा और 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो जाएगा. इस बाबत उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जानकारी दी।
हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. वहीं राज्य सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ मात्र 30 दिन का होगा. यानी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.वहीं मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि महाकुंभ की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन भेजी गयी थी उसके अनुसार कुंभ के दिनों को कम करने की बात कही गई थी. लिहाजा राज्य सरकार ने 30 दिन का महाकुंभ कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन होगा.इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. इस बाबत मुख्य सचिव की ओर से रेलवे मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया था, जिस पर सहमति बन गई है.इसके साथ ही कोई भी अतिरिक्त बस महाकुंभ में नहीं लगाई जाएगी. अगर कोई भी बस लगाई जाती है तो उससे पहले उत्तराखंड सरकार से परमिशन लेना अनिवार्य होगा.
– ओम प्रकाश ,मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन