ऋषिकेश। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऋषिकेश में नदी तट पर सामूहिक गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट में संध्या कालीन आरती होती है। परमार्थ निकेतन के प्रबंधक आरए तिवारी ने बताया कि सायंकालीन आरती में सीमित संख्या में सिफ पुरोहित ही शामिल होंगे। दूसरी ओर, श्री गंगा सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि त्रिवेणी घाट में अब सिर्फ पांच पंडित ही आरती करेंगे। इस मौके पर श्रद्धालु जमा नहीं होंगे। हरिद्वार में भी हरकी पैड़ी पर गंगा आरती को लेकर प्रशासन और गंगा सभा के पदाधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।
मंदिर में आरती पर लगा दी रोक
पौड़ी जिला प्रशासन ने कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए यमकेश्वर तहसील के परमार्थ निकेतन व नदी किनारे आयोजित होने वाली गंगा आरती पर रोक लगा दी है, इसके आलावा इन क्षेत्रों में 31 मार्च तक योग शिविरों पर भी रोक रहेगी। मंदिर में रूटीन पूजा होगी, लेकिन आरती आयोजन नहीं होगी। कोटद्वार के सिद्धबलि मंदिर, धारी देवी मंदिर में भी आरती पर रोक लगा दी है। इन मंदिरों में काफी संख्या बाहर से भी लोग आते हैं। इस सम्बंध में डीएम धीराज सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
त्रिवेणी घाट में अब सिर्फ 5 पंडित ही करेंगे आरती
कोरोना वायरस से रोकथाम को लेकर शासन द्वारा ऋषिकेश और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में गंगा आरती पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी होने के बाद यहां के प्रमुख आरती स्थलों पर आरती के वक्त संचालकों ने भीड़ के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। प्रमुख रूप से परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट में संध्या कालीन आरती होती है। श्री गंगा सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि त्रिवेणी घाट में अब सिर्फ 5 पंडित ही आरती करेंगे। इस मौके पर श्रद्धालु जमा नहीं होंगे। आरती स्थल के आसपास चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं की स्कैनिंग भी करेगी।
परमार्थ निकेतन के प्रबंधक आरए तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के इस संबंध में जारी आदेश प्राप्त हुए हैं। परमार्थ निकेतन के दोनों प्रमुख गेट आम आदमी के प्रवेश के लिए बंद किए गए हैं। गेट पर सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। आरती स्थल पर आरती से पूर्व और बाद में सभी लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आरती स्थल व आसपास क्षेत्र को सेनीटाइज किया जा रहा है। आरती में सिर्फ सीमित संख्या में पुरोहित ही शामिल होंगे।
रुड़की में कोरोना के आशंका में एक व्यक्ति को पकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से सोमवार देर रात गणेशपुर के गीतांजलि बिहार से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस की आशंका में पकड़ा है। व्यक्ति जर्मनी से आया था और उसे गले में खराश की शिकायत थी। सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति को हरिद्वार मेला अस्पताल ले गई है, जहां उसकी जरूरी जांच कराई जाएगी।