कोरोना संक्रमण के चलते 30 नवम्बर का कातिॅक पूणिॅमा स्थान पर्व स्थगित

0
270

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया गया है। जिला अधिकारी सी रविशंकर द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइंस के दिशा निर्देश के अनुरूप 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है और दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने को कहा गया है। कहा है कि 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नान करने हरिद्वार न आएं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के स्थान पर्व के दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लाखों लोग गंगा में स्नान करने के लिए हर साल आते हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर यह स्नान स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY