गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे 21 कांवड़ियों पर केस, 14 दिन रहेंगे क्वारंटीन,बॉर्डर से लौटाए छह सौ वाहन

0
230

हरिद्वार जिले में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को पुलिस ने काली नदी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रक से गंगाजल भरने हरिद्वार जा रहे 21 कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शुक्रवार सुबह काली नदी चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक में पीछे कई लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने ट्रक को साइड में कराया और बताया कि कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है।

किसी को भी कांवड़ और गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार नहीं जाने दिया जा रहा है। एसओ पीडी भट्ट ने बताय कि पंजाब के फिरोजपुर कैंट, थाना सदर निवासी 21 लोग ट्रक में सवार होकर कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। सभी को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार अमित, रोहित, दीपांशु, नवीन, आकाश, शिवम, सोनू, राजेश, प्रदीप, गौरव, शुभम, बाबू, साहिल, नितिन, गोपाल, विशाल, मिंटू, प्रशांत, गौतम, साहिल, रामचंद्र के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही नियमानुसार, सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बॉर्डर से लौटाए छह सौ वाहन
शुक्रवार को पुलिस ने नारसन, भगवानपुर और खानपुर बॉर्डर से करीब 600 वाहनों को लौटा दिया। वहीं, काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट पर कांवड़ मेला अधिकारी एएसपी हरीश वर्मा ने निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह नारसन बॉर्डर पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और बाहरी राज्यों से आने वाले 300 वाहनों को लौटा दिया। वहीं, भगवानपुर के काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट से भी 200 वाहन लौटाए गए। खानपुर पुलिस ने बॉर्डर से करीब 100 से अधिक वाहनों को वापस कर दिया।

 

 

LEAVE A REPLY