गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रही पद्मावती की आवाज पहुंची अंतरराष्ट्रीय मंच पर

0
167

गंगा पर्यावरण सम्मेलनहरिद्वार। गंगा की अविरलता के लिए आमरण अनशन कर रही मातृ सदन की अनुयाई साध्वी पद्मावती के आंदोलन की आवाज अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच गई है। दो दिन से मातृ सदन के तत्वावधान में चल रहे गंगा पर्यावरण सम्मेलन में आज सोमवार को कनाडा और नेपाल से आए पर्यावरणविदों ने भाग लिया और आंदोलन को समर्थन दिया।

इस दौरान वक्ताओं ने पद्मावती के अनशन को उचित बताते हुए केंद्र सरकार के साथ संयुक्त राष्ट्र से भी हस्तक्षेप करने की अपील की। इस दौरान तय किया गया कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सरकारों और समाज का ध्यान इस आंदोलन की तरफ ले जाएं। सम्मेलन में जल पुरुष राजेंद्र सिंह, स्वामी शिवानंद सरस्वती, ओमवीर तोमर समेत कई पर्यावरणविदों ने विचार रखे।

LEAVE A REPLY