हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के साथ गुरुवार से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है। कांवड़ मेला 26 जुलाई तक चलेगा। सुबह दस बजे संत-महात्माओं के साथ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत गंगा पूजन करेंगे। दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा में इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ यात्रियों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने कांवड़ की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरिद्वार से नीलकंठ तक करीब दस हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पैदल कांवड़ यात्री और डाक कांवड़ के लिए प्रशासन ने अलग-अलग रूट तैयार किया है।
हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर बढ़ने लगे अपने गंतव्य की ओर
श्रावण माह के शुभारंभ के साथ ही कांवड़ मेला यात्रा का आरंभ भी हो गया। जय मां गंगे और बम बम भोले के जयकारों के बीच भोले के भक्त कावड़ यात्री हरकी पैड़ी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे हैं। कांवड़ मेला यात्रा का प्रतीकात्मक विधिवत आरंभ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर करेंगे।