गिरिजा मंदिर में गंगा स्नान मेला निरस्त, श्रद्धालुओं को रोकने को तैनात रहेगी फोर्स

0
155

आपदा के दौरान आई बाढ़ की वजह से इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला गंगा स्नान मेला नहीं होगा। ऐसे में जानकारी के अभाव में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए मंदिर गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। वहीं शहर में मंदिर बंद होने की सूचना देने के लिए फ्लेक्सी लगाई जाएगी।

19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस दिन काशीपुर, जसपुर, मुरादाबाद, हल्द्वानी, रामनगर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, जसपुर आदि क्षेत्रों से करीब 50 हजार श्रद्धालु गिरिजा देवी मंदिर पहुंचते है। पिछले महीने 18 व 19 अक्टूबर को बाढ़ से गिरिजा देवी मंदिर की सीढिय़ों व पुल को नुकसान पहुंचा था। बड़े पैमाने पर मंदिर के नीचे नदी में बोल्डर जमा हो गए हैं। जिस वजह से मंदिर मेें लगने वाला गंगा स्नान मेला निरस्त कर दिया।

ऐसे में जानकारी नहीं होने की वजह से बाहर से कई श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे। गिरिजा चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मंदिर गेट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं मंदिर समिति ने भी निर्णय लिया है कि मेला निरस्त होने की जानकारी देने के लिए बुधवार को काशीपुर मार्ग पीपलसाना, रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, लखनपुर व गिरिजा गेट पर फ्लेक्सी लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY