चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे तीर्थ पुरोहित

0
96

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने फिर से आंदोलन का एलान कर दिया है। 23 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे। इसके अलावा 27 नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाकर देहरादून में आक्रोश रैली निकाली जाएगी।सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम से जुड़ी पंचायत एवं मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे।

इस दिन देहरादून में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी। महापंचायत ने निर्णय लिया कि 23 नवंबर को यमुना कॉलोनी में मंत्रियों के आवासों का घेराव किया जाएगा।

महापंचायत के प्रवक्ता डॉ.बृजेश सती ने बताया कि 27 नवंबर 2019 को सरकार ने मंत्रिमंडल से देवस्थानम बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दिन को चारों धामों के तीर्थपुरोहित व हकहकूकधारी काला दिन के रूप में मनाएंगे। देहरादून में आक्रोश रैली निकाल कर आंदोलन के आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY