तीसरे दिन भी सरकार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली। चार धाम यात्रा खोलने की मांग ।
आज आंदोलन के तीसरे दिन बद्री नाथ धाम में बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा , पंडा पंचायत , डिमरी पंचायत , हक हकुहकुकधारी व स्थानीय लोगों द्वारा साकेत तिराहे से लेकर नगर पंचायत तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर चार धाम यात्रा खोलने की मांग की ।
स्थानीय लोग, तीर्थ पुरोहित सहित व्यापारियों का कहना है कि चार धाम यात्रा शुरू होगी तो लोगों को व्यवसाय मिलेगा और बेरोजगारी खत्म होगी वैसे ही 2 वर्षों से यात्रा पूरी तरह से ठप है जिस कारण स्थानीय और व्यापारियों का पूरी तरह से भारी नुकसान हो गया है और वह एक बार फिर बद्रीनाथ धाम में आंदोलन कर रहे हैं ताकि चार धाम यात्रा को खोला जा सके जिससे लोगों का एक बार फिर से रोजगार पटरी पर लौट सके।