चारधाम सहित हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण जारी, रोजाना औसतन हो रहे इतने रजिस्‍ट्रेशन

0
64

ऋषिकेश: चारधाम सहित श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से श्रद्धालुओं का पंजीकरण जारी रखा गया है। ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप स्थित पंजीकरण केंद्र और गुरुद्वारा ऋषिकेश में खोले गए सभी काउंटर में यात्रियों का पंजीकरण जारी है।

यात्रियों का आनलाइन और भौतिक पंजीकरण करने वाली एजेंसी एथिक्स के प्रभारी प्रेमअनंत ने बताया कि अन्य दिन की भांति शनिवार को भी पंजीकरण केंद्र अपने निर्धारित समय पर खोल दिए गए। प्रतिदिन औसतन 2500 यात्री अपना पंजीकरण करा रहे हैं।

शनिवार सुबह नौ बजे तक 250 श्रद्धालुओं के भौतिक पंजीकरण किए जा चुके थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के पंजीकरण पर फिलहाल कोई रोक नहीं है। इतना जरूर है कि हेमकुंड सहित केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सेम डेट को दर्शन की जगह अगले रोज को दर्शन की तिथि आवंटित की जा रही है।

LEAVE A REPLY