तीन दिन बाद भी नहीं खुल सका बदरीनाथ हाईवे, 3000 तीर्थयात्री फंसे

0
84

बदरीनाथ हाईवे तीसरे दिन भी सुचारू नहीं हो पाया। बुधवार को भी दिनभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। बदरीनाथ हाईवे को गौचर से विष्णुप्रयाग तक सुचारू किया जा चुका है। जबकि विष्णुप्रयाग से बैनाकुली तक जगह-जगह हाईवे बाधित है। टैय्या पुल, बैनाकुली, हनुमान चट्टी और रड़ांग बैंड पर हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आए हुए हैं।

बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने सात जेसीबी मशीनों और सौ से अधिक मजदूरों को हाईवे खोलने के काम में लगाया है। हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह तक हाईवे को सुचारू कर दिया जाएगा। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि टैय्या पुल नामक स्थान पर पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया है। दो मशीनें इसे हटाने में लगी हुई हैं। साथ ही अन्य जगहों पर भी हाईवे बाधित है।

LEAVE A REPLY