दून से पाक के गुरुद्वारों की यात्रा पर नहीं जाएगा जत्था,15 साल में पहली बार की गई रद्द

0
11

Pahalgam attack No group will go from Doon to visit Pakistan Gurudwara Maharaja Ranjit Singh death anniversary

महाराजा रंजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा पर इस बार दून से जत्था नहीं जाएगा। कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के चलते यात्रा रद्द कर दी गई है। पिछले करीब 15 साल से दून से हर साल जत्था पाकिस्तान जाता था।

दरअसल, महाराजा रंजीत सिंह की बरसी समागम पर दून से हर साल पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था जाता है। श्रद्धालु पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब (लाहौर), गुरुद्वारा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा रोड़ी साहिब आदि के दर्शन करते हैं।

इस बार 21 जून को जत्था रवाना होना था। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं। श्रद्धालुओं के पासपोर्ट भी जमा कर लिए गए थे, लेकिन हमला होते ही बढ़े विरोध को देखते हुए आयोजकों ने यात्रा रद्द कर दी। जत्थेदार रंजीत सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा रद्द की गई है। यात्रा के लिए अभी तक आयोजकों के पास 50 पासपोर्ट आए थे, जिन्हें वापस कर दिया गया है। संवाद

साल में कई बार यात्रा पर जाते हैं श्रद्धालु

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन के लिए दून से साल में कई बार श्रद्धालुओं जाते हैं। हाल ही में 19 जून को देहरादून से 72 तीर्थयात्री पाकिस्तान गए थे। इसके अलावा बैसाखी पर भी श्रद्धालु पाकिस्तान की यात्रा पर जाते हैं।

LEAVE A REPLY