देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मुहिम तेज,महापंचायत की मीटिंग

0
249

देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत की ऑनलाइन वार्ता महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महापंचायत से जुड़ी हुई सभी पंचायतें अपने अपने माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगी। इस ज्ञापन में देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की एक सूत्रीय मांग का उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार देवस्थानम बोर्ड पर कोई निर्णय नहीं लेती है, तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी धरना एवं प्रदर्शन करेंगे।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष और महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने कहा कि महापंचायत के पदाधिकारियों ने कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग की। अभी तक कोई निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया। जिससे तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है। यमुनोत्री मंदिर समिति के महासचिव कृतेश्वर ने मुख्यमंत्रीसे मांग की कि वे अपने कहे अनुसार शीघ्र ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करें। युवा तीर्थ पुरोहित संगठन देवप्रयाग, बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि सरकार हमारी एक सूत्री मांग को लेकर गंभीर नहीं है, यदि जल्दी ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो तीर्थ पुरोहित धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। वार्ता में बृजेश सती, राजेश सेमवाल, सुरेश डिमरी, पुरुषोत्तम उनियाल, अनुरूद उनियाल आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY