देहरादून में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद पर कोरोना का असर साफ तौर पर नजर आया। वही उलमा की अपील का पूरा पालन किया गया। लोगों ने मस्जिदों में और अपने घरों में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक बकरीद की नमाज अदा की।
चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सांकेतिक तौर पर चंद लोगों के साथ नमाज अदा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सौहार्दपूर्ण तरीके से कोरोना गाइडलाइन के तहत पर्व मनाए वही कुर्बानी भी एहतियात के साथ करें। पलटन बाजार मुस्लिम कॉलोनी आजाद कॉलोनी धमावाला डालनवाला आईएसबीटी कारगी आदि इलाकों में सड़कों पर लोग नजर नहीं आए और उन्होंने मस्जिदों में कम संख्या में ही नमाज अदा की शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि बड़े एहतियात के साथ नमाज अदा की है।अधिकांश मस्जिदों में नमाज 6:00 से 6:30 के बीच अदा की गई। उसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू हो गया है। मस्जिदों एवं मुस्लिम बहुल इलाकों में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।