धनतेरस का त्योहार आज, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त; इस तरह करें पूजा

0
82

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी धनतेरस मंगलवार को मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से बर्तन और ज्वेलरी बाजार पूरी तरह सज चुका है। दुकानदारों ने ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए गिफ्ट बाक्स तैयार किए हैं। आम से लेकर खास वर्ग का ध्यान रखते हुए गिफ्ट पैक तैयार किए गए हैं।

धनतेरस पर भगवान कुबेर और आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ बर्तन आदि खरीदने का खास महत्व है। धनतेरस के दिन विशेष रूप से वाहन, घर, सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, धनिया, झाडू खरीदने का महत्व है। मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, जमीन की खरीदने से इनमें बढ़ोतरी होती है। बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आफर के विकल्प भी रखे हैं।

राजपुर रोड व पलटन बाजार स्थित फ्रंटियर ज्वेलर्स के स्वामी अंशुमन का कहना है कि बीते वर्ष कोरोनाकाल में कारोबार बंद था, लेकिन इस बार कोविड गाइडलाइन के तहत मिली छूट के चलते ग्राहक खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं। त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ा है। जो लोग बाजार नहीं आ सकते उन्हें इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सैंपल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके बाद पसंद आने पर बुकिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY