नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव नयना देवी मंदिर परिसर में सांकेतिक कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा शाम को विधि विधान से होगी। महामारी की वजह से इस बार मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग की गई है। वहीं से भक्त दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
नगरपालिका की ओर से मंदिर को सजाया गया है। कलश यात्रा में सुमन साह, मंजू रौतेला, तृप्ति गुहा मजूमदार, सीमा दास, डौली भट्टाचार्य, मधुमिता मोइत्रा, रश्मि राणा, मोमिता गुहा मजूमदार, सरोज ने हिस्सा लिया। आयोजकों के अनुसार इस बार रुद्रपुर से मूर्ति तैयार की गई है। पिछले साल तक नयना देवी मंदिर परिसर में ही मूर्तियां तैयार की जाती थीं। आयोजन में कमेटी अध्यक्ष सीके दास, सचिव नरदेव शर्मा, शिवराज नेगी, पीके शर्मा, दिनेश भट्ट, दिनेश अग्रवाल समेत अन्य शामिल हैं।
धवार को रुद्रपुर से तैयार मूर्तियों को नयना देवी मंदिर परिसर में रखा गया। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार शाम को होगी। सुबह मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा सांकेतिक रूप से कलश यात्रा निकाली जाएगी। षष्ठी पूजा, शाम सात बजे स्थापना, आमंत्रण, अधिवास व संध्या आरती होगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने में अध्यक्ष चंदन कुमार दास, सचिव नरदेव शर्मा, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फत्र्याल, राकेश कुमार समेत कमेटी के अन्य सदस्य जुटे हैं।