नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती आज, ऐसे करने से अर्थिक स्थिति होगी ठीक

0
98

धनतेरस पर मंगलवार को लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी की। वाहन, घर, संपत्ति, सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े को खूब खरीदारी हुई।

नरक चतुर्दशी के साथ आज ही हनुमान जयंती
बुधवार को नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली) के साथ ही हनुमान जयंती भी मनाई जा रही है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था। इसलिए यह पर्व नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है।ज्योतिषों के अनुसार इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करना चाहिए। इसी दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है।

पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली महापर्व की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस से हुई। ज्योतिषाचार्य राजीव भट्ट ने बताया कि नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

ज्योतिषाचार्य राजीव भट्ट ने बताया कि अगले दिन दिवाली पर शाम को पूजन में रोली, कुमकुम, चावल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, 11 दीपक, चांदी का सिक्का, थाली पूजन सामग्री रखनी चाहिए। इसके बाद जलपात्र से थोड़ा जल लेकर और मंत्र का जाप कर मूर्तियों पर जल छिड़कना चाहिए।

दिवाली की रात लक्ष्मी के सामने साबुत धानिया रखकर की जाती है पूजा
सबसे पहले गणेश और गौरी का पूजन करना चाहिए। इसके बाद कलश पूजन किया जाता है। पूजन के बाद घर की महिलाएं अपने हाथ से सोने चांदी के आभूषण आदि सुहाग की सामग्रियां लेकर मां लक्ष्मी को अर्पित करती हैं। 

दिवाली की रात भी लक्ष्मी के सामने साबुत धानिया रखकर पूजा की जाती है। अगले दिन उस धनिया को गमले में या बाग में बिखेर दें। मान्यता है कि साबुत धनिया से पौधा निकल आता है और इससे अर्थिक स्थिति ठीक होती है।

 

LEAVE A REPLY